bajrangbali shayari in hindi
बजरंग बली हनुमान जी को ही कहा जाता है। आज के लेख में हनुमान जी यानी कि बजरंग बली की शायरियां आप के साथ साझा करेगें। मुझे लगता है की आप बजरंग बली के बहुत बड़े भक्त है तभी तो बजरंग बली की शायरी स्टेट्स को खोजते हुऐ यहां तक पहुंचे है। आप को इस पोस्ट में बजरंगबली स्टेटस इन हिंदी 2 line हनुमान जी शायरी फोटो सुविचार दी गई है जिन्हे आप पढ़ सकते हो। BajarangBali Shayari को आप अपने पड़ोसियों के साथ भी शेयर कर सकते हो। जिस से इन शायरियों का मजा आप के पड़ोस वाले भी ले सके। और आप इन शायरियों के द्वारा बजरंग बली की भक्ति करते हो तो बजरंग बली जी आप से जल्दी खुस होंगे और आप पर अपनी कृपा बनाए रखेंगे। मैं भी बजरंग बली से आप की मनोकामना पूर्ति की कामना करता हूं। बजरंग बली आप की हर मनोकामना पूर्ण करे।
bajrangbali shayari attitude
यू तो कई मिले राहों में हंसाने को
उन से हमे दिखावटी हसी मिली खुशी नहीं
असली खुशी तो हमे बजरंग बली की भक्ति में मिली।
इश्क़ होने लगे तो पूजा-पाठ
किया करो दोस्तों
बजरंग बली की भक्ति किया करो।
मोहब्बत होगी तो मिल जाएगी
बला होगी तो टल जायेगी।😂😂😁
करने को तो बहोत कुच कर लू मेरे भाई
लेकिन मुझे और कुछ भी करना पसंद नहीं है
मैं बजरंग बली की भक्ति करता हूं और मस्त रहता हूं।
बजरंगबली की शायरी फोटो
होगा तेरे पास सब कुछ
मगर मेरे पास सिर्फ बजरंग बली है।
सब्र रखते हैं बड़े ही सब्र से हम,
बजरंग बली की भक्ति करते है
बड़ी ही लगन से हम।
जिसके सिर्फ खयाल से चेहरे पर
मुस्कुराहट आ जाए
वह ख्याल हमे अपने बजरंग बली का आता है।
हनुमान जी शायरी 2023
क्यों ना थोड़ा सा जी लूँ,
पहले मोहब्बत की थी किसी से
अब बजरंग बली की भक्ति कर लूं।
आंखों से मेरी अश्कों की बरसात होतीअगर बजरंग बली की भक्ति साथ न होती।
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने
अब मैं बजरंग की भक्त करता हूं।
बजरंगबली स्टेटस इन हिंदी 2 line
उदास 😔 नही होना मैं
क्योंकी हर पल बजरंग बली मेरे पास है।
बस थामें रहना तुम हाथ" मेरा.
हे मेरे बजरंग बली तुम्हारे सिवा मेरा यहां कोई नहीं है।
हर ग़म के दो ही उपाय
पहला बजरंग बली की भक्ति और
दूसरा भी बजरंग बली की भक्ति।
जब तक मेरे बजरंग बली का हाथ मेरे सिर पर है मेरा गुरुर,मेरी शान ज़िंदा है।
उसकी ही भक्ति मैं डूबे रहे
तभी तो कुछ बड़ा काम करते समय
बजरंग बली दे देते है हमे शक्ति।
पढ़ रहा हूं भजनों की किताब दोस्तों
बजरंग बली की भक्ति में मन लग गया है दोस्तों।
हम भी भटके हुए नाविक थे
किनारा बजरंग बली के चरणों में मिला।
मान लिया जो होता है अच्छे के लिए होता हैहमें कोई छोड़ के गया और हमे बजरंग बली का सहारा मिल गया।
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये,
मेरे बजरंग बली की कृपा है मुझ पर
मेरे बारे में भूरा कहने वालो के शब्द भी दुआ बन जाए।
बजरंग बली की भक्ति एक खूबसूरत एहसास हैं,
जो करता है उसे ही पता है।
महक उठती हैं हवाएँ
बजरंग बली की भक्ति से।
कुछ लोग पूछते है की तुम इतने खुश क्यों हो।
खुशी इस बात की है कोई साथ दे ना दे
बजरंग बली हमेशा मेरे साथ है।
मैं मंजिल की तलास में इधर उधर बटक रहा था।
फिर पता चला।
मंज़िल तो बजरंग बली के चरणों में मिलेगी..🤗
bajrangbali shayari 2 line
मेरी नीम सी जिंदगी को शहद कर दे।
हे बजरंग बली मुझे भी तेरी भक्ति में सामिल कर ले।
अब तो मेने उसपे मरना छोड़ दिया..
बजरंग बली की भक्ति से नाता जोड़ लिया।
मैं आप को देखता रहूं,
हे बजरंग बली में आप की भक्ति ऐसे ही करता रहूं।
अंतिम शब्द
मैं आशा करूंगा की बजरंग बली आप की मनोकामना पूर्ण करे। मुझे लगता है हमारे द्वारा लिखा गया बजरंग बली शायरी लेख आप को पसंद आया होगा।
0 टिप्पणियाँ